सिडकुल। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिडकुल में परीक्षा निरीक्षक को छात्रों को नकल करने से रोकना भारी पड़ गया। छात्रों ने परीक्षा के बाद बाहरी युवकों को बुलाया। उन्होंने परीक्षा निरीक्षक के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही नकाबपोश युवक बाइकों से भाग निकले। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा निरीक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसको सिर में आठ टांके लगे हैं। घायल शिक्षक ने कॉलेज प्रिंसिपल को समय से पुलिस में लिखित शिकायत नहीं करने पर आक्रोश जताया। शिक्षक का कहना है कि घटना सोमवार दोपहर की थी। अपनी तरफ से उन्होंने पूरी जानकारी प्रिंसिपल को दी थी, लेकिन प्रिंसिपल ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक भी पुलिस को शिकायत नहीं दी।
परीक्षा निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार में पॉलिटेक्निक छात्रों का आखिरी एग्जाम था। कक्ष में मौजूद कुछ छात्रों को नकल करने से रोक दिया। आरोप है कि इन छात्रों ने कॉलेज के बाहर अपने साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई। राहगीरों ने बामुश्किल नकाबपोश युवकों से छुड़ाया। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है। अज्ञात 5-6 अज्ञात आरोपियों की शिकायत मिली है जिस पर जांच की जा रही है।घायल शिक्षक की ओर से छात्रों के नाम उनको नहीं दिए गए हैं। इस संबंध में कॉलेज स्तर से जांच कराई जा रही है। जो भी छात्र दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, अभी पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। – अनिल कुमार, प्रिंसिपल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिडकुल