Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डट्रांसफार्मर तक पहुंचा पानी रामनगर रोडवेज बस अड्डे में भारी जलभराव दहशत...

ट्रांसफार्मर तक पहुंचा पानी रामनगर रोडवेज बस अड्डे में भारी जलभराव दहशत में लोग

रामनगरः कुमाऊं के अधिकांश इलाकों में हो रही बारिश के कारण जलजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. रामनगर में देर रात से जारी बारिश के कारण रोडवेज परिसर में पानी भर गया है. जल भराव से यात्रियों और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार देर रात से रामनगर और आसपास के इलाकों में जारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी है. बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह ठहर गया है. बारिश के कारण रामनगर में निर्माणाधीन रोडवेज डिपो में जल भराव हो गया है. इससे रोडवेज कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोडवेज में जल भराव के कारण यहां लगे ट्रांसफार्मर से भी करंट फैलने का खतरा बना हुआ है.

रोडवेज के कर्मचारियों ने निर्माणाधीन कंपनी के ठेकेदार और इंजीनियर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों से कहने के बाद भी बरसाती पानी की निकासी नहीं की जा रही है. इससे रोडवेज परिसर में करंट फैलने का खतरा बना हुआ है. उनका कहना है कि यदि ट्रांसफार्मर तक पानी पहुंच गया तो एक बड़ी घटना घट सकती है. पानी की निकासी को लेकर कई बार निर्माणधीन कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से कह चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. उनका आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर जनता और कर्मचारियों के हित को देखकर जल भराव से निजात दिलाने की बात कंपनी के अधिकारियों से की है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments