Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधआठ नामजद युवक पर धारदार हथियार से हमला

आठ नामजद युवक पर धारदार हथियार से हमला

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में टैक्सी कार्यालय के पास बैठे युवक पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कन्हैया झा निवासी मिश्र गली ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर ने शिकायत दी। बताया कि उसका साथी धर्मेंद्र कश्यप चंडीघाट चौक के पास से नजीबाबाद चलने वाली गाड़ियों की ओम शनि टैक्सी-मैक्सी कैब वेलफेयर एसोशियशन का अध्यक्ष है। वह भी उसी के साथ काम देखता है। इसलिए कुछ लोग धर्मेंद्र व उससे रंजिश रखते हैं।

सोमवार शाम को अभिषेक निवासी घासमंडी ज्वालापुर, साजन बजरंगी निवासी कुम्हार घड़ा कनखल, प्रमोद उर्फ अंगद निवासी पहाड़ी बाजार कनखल, गोपाल निवासी बैरागी कैंप कनखल, शिवम बिष्ट निवासी कनखल, बजरंग दल नेता नवीन तेश्वर निवासी सतीघाट कनखल, प्रेम गांधी निवासी नाथ नगर ज्वालापुर कार्यालय के पास पहुंचकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि सभी ने अपने अन्य 15-20 साथियों के साथ लाठी डंडो व धारधार हथियार से हमला कर बुरी तरह उसे मारा। अभिषेक ने सिर में धारदार हथियार से प्रेम गांधी ने चाकू, नवीन तेश्वर ने लोहे की रोड से हमला किया। आसपास के लोगों के आने पर सभी जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments