अल्मोड़ा। बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में रुहेला ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करना जरूरी है। यदि अलर्ट मिलते ही इसकी जानकारी लोगों तक पहुंची तो इससे आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। कहा कि नियंत्रण कक्ष में नोडल अधिकारियों की तैनाती होनी चाहिए। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि मानसूनकाल की चुनौतियों से निपटने की पूरी तैयारी है। सभी खाद्यान्न गोदामों में तीन महीने के राशन का भंडारण किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी तैनात हैं। बैठक के बाद रुहेला ने कलक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया।
वहां पर एसएसपी देवेंद्र पींचा, एडीएम सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल आदि थे। राज्य सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मानसून काल में सभी अधिकारियों को अलर्ट होकर लोगों की सुरक्षा करनी होगी। सेटेलाइट फोन दुरुस्त होने चाहिए और जेसीबी ऑपरेटरों, एंबुलेंस चालकों के नंबर सार्वजनिक होने चाहिए।