हैदराबाद। हाल ही में राइड-हेलिंग की प्रमुख कंपनी ओला कैब्स ने अपना खुद का एक मैप लॉन्च किया है। ऑनलाइन टैक्सी सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ओला कैब्स ने गूगल मैप्स का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है। कंपनी गूगल मैप्स की जगह खुद का लॉन्च किया हुआ ओला मैप्स का इस्तेमाल करेगी। मतलब कंपनी ने गूगल मैप्स से अपना काम पूरी तरह से अपने इन-हाउस ओला मैप्स में शिफ्ट कर लिया है। जिससे उसे सालाना करीब 100 करोड़ रुपये की बचत हो रही है।
इस बाबत ओला ग्रुप के सह-संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीने एज्योर से बाहर निकलने के बाद, अब हम गूगल मैप्स से पूरी तरह से बाहर निकल चुके हैं। हम सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करते थे, लेकिन हमने इस महीने पूरी तरह से अपने इन-हाउस ओला मैप्स पर जाकर उसे 0 कर दिया है. ओला ग्रुप के सह-संस्थापक और चेयरमैन ने लिखा कि बहुत से लोग ये जानने के काफी एक्साइटेड हैं कि ओला मैप्स में हमने आखिर ऐसा क्या खास बनाया है. इसके साथ ही हमने ओपन सोर्स कम्युनिटी से क्या लिया है, इसकी जानकारी देने के लिए जल्द ही एक डीटेल्ड ब्लॉग में पब्लिश किया जाएगा। भाविश ने कहा है कि यह ब्लॉग सफ्ताह के अंत में आएगा. कंपनी के चेयरमैन ने उम्मीद जताई है कि लोग उस ब्लॉग को पढ़ना पसंद करेंगे।