कोतवाली क्षेत्र के सैयद रोड पर दो युवक एक बुजुर्ग को किसी से मिलवाने का झांसा देकर मोबाइल और नकदी छीनकर ले गए। युवकों को पकड़ने के प्रयास में बुजुर्ग के पैर में चोट भी लग गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से युवकों की पहचान की। पुलिस युवकों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। चकराता क्षेत्र से एक 82 वर्षीय बुजुर्ग विकासनगर में अपने छोटे भाई के घर आए थे। मंगलवार सुबह बुजुर्ग भाई के घर से अकेले ही घूमते हुए विकासनगर मुख्य बाजार में आ गए। यहां दो युवक बुजुर्ग को अकेला पाकर उनसे बातचीत करने लगे। दोनों युवकों ने बुजुर्ग को किसी से मिलवाने का झांसा देकर चौहान होटल के पास गली के भीतर ले गए।
गली के भीतर काफी लोग थे।उसके बाद बुजुर्ग को सैयद रोड के पास एक संकरी गली में ले गए। यहां दोनों युवकों ने बुजुर्ग को धमकाया और उनकी जेब में रखा मोबाइल और करीब 2500 रुपये छीन ली। बुजुर्ग ने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई।सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी सनोज कुमार टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग से पूरी घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरा में दो युवक बुजुर्ग के साथ जाते हुए नजर आए। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया कि पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।