Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डसैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि मायके होते रुद्रप्रयाग पहुंचा शैला रानी रावत...

सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि मायके होते रुद्रप्रयाग पहुंचा शैला रानी रावत का पार्थिव शरीर

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के शव को एंबुलेंस से रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय लाया गया. जहां पार्टी कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. शैला रानी के अंतिम दर्शनों के लिए डेढ़ सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ता जुटे. इससे पहले उनके शव को मायका टिहरी भी ले जाया गया. जहां मायके पक्ष के लोगों ने भी उनके अंतिम दर्शन किए. इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे. बुधवार को देहरादून से शैला रानी रावत के शव को भाजपा के झंडे में लपेटकर एंबुलेंस के जरिए पहले गडोलिया टिहरी ले जाया गया. जहां से फिर रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय लाया गया. यहां पहले से बड़ी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गमगीन माहौल में शैला रानी रावत के अंतिम दर्शन किए.

इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है. जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है. शैलारानी रावत एक कर्मठ नेत्री थी, जिन्होंने हमेशा जन सरोकारों के साथ ही क्षेत्रीय के विकास की पैरवी की. उनका योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगारुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि शैला रानी जैसा हर कोई नहीं हो सकता है. उनमें कुशल राजनीतिक क्षमता थी. अपनी बात को प्रभावी ढंग से विभिन्न पटलों पर रखने की कुब्बत रखती थी. उनका योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि यह पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई करना संभव ही नहीं है. उनके जाने से भाजपा को बड़ा सदमा लगा है. हर कार्यकर्ता दुखी है. इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर और जनपद के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. अगस्त्यमुनि में भी उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी गई. अगस्त्यमुनि में उनके घर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. गुरुवार को त्रिवेणी घाट गुप्तकाशी विद्यापीठ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments