Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 6 जनपदों में येलो...

7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 6 जनपदों में येलो अलर्ट उत्तराखंड में आज भी मौसम की मार

देहरादून: उत्तराखंड वासियों को बारिश से निजात नहीं मिल रही है. हालांकि बारिश का वितरण असमान है. कहीं बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, तो कहीं बारिश हो ही नहीं रही है. जहां बारिश हो रही है, वहां जन जीवन अस्तव्यस्त हो रहा है. पहाड़ों की बारिश मैदानी इलाकों में बाढ़ और जलभराव का कारण बन रही है। 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: आज शुक्रवार को बारिश फिर मुसीबत बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग का आकलन है कि उत्तराखंड के 7 जिलों में जमकर बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले हैं।

6 जिलों में येलो अलर्ट: इसके साथ ही राज्य के बाकी 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते ही राज्य में बारिश होती रहेगी। आज उत्तराखंड के 8 जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान है। 5 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर हल्के से मध्यम भूस्खलन के साथ ही चट्टान गिरने की आशंका जताई है। इससे मार्ग बंद हो सकते हैं. लैंडस्लाइड जोन में यात्रा करने वाले लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। पर्वतारोहण अभियान को बारिश की स्थितियों में स्थगित करने या फिर एहतियात बरतने के साथ करने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments