Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरठेकेदार भी होंगे ब्लैकलिस्ट लगातार गिर रहे पुल पर नीतीश सरकार के...

ठेकेदार भी होंगे ब्लैकलिस्ट लगातार गिर रहे पुल पर नीतीश सरकार के मंत्री बोले- दोषियों की नौकरी जाएगी

बिहार में लगातार पुल गिरने के मामलों पर सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले के लिए जांच टीम का गठन किया जा चुका है। आईआईटी रुड़की की जांच टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। अब तक इस मामले में छह इंजीनियर सस्पेंड हुए हैं। जो भी दोषी होंगे उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर जाएगा। इतना ही नहीं संवेदक (संवेदक) को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

सभी पुराने पुलों के हेल्थ कार्ड बनाने का निर्देश
मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि ज्यादातर पुलिया सांसद के फंड से बने हैं। इनकी भी जांच चल रही है। उन्होंने सभी पुराने पुलों के हेल्थ कार्ड बनाने का निर्देश भी दिया है। दरअसल, शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग में मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभाग के अधिकारी और इंजीनियर शामिल हुए। मंत्री अशोक चौधरी ने भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसे रोकने का निर्देश दिया।

कहां कब हुआ पुल हादसा
18 जून- अररिया में बकरा नदी पर बना पुल ध्वस्त
22 जून- सीवान में गंडक नदी पर बना पुल ध्वस्त
23 जून- पूर्वी चंपारण में निर्माणाधीन पुल गिरा
27 और 30 जून- किशनगंज में पुल हादसा
29 जून – मधुबनी में भूतही बलान नदी पर निर्माणाधीन पुल की साइड बीम गिर गई
3 जुलाई- सीवान और सारण में एक दिन में पांच-पांच पुल गिरे
4 जुलाई- सारण में फिर से पुल गिरा
7 जुलाई- पूर्वी चंपारण बाढ़ के पानी में दो पुलिया बह गई
12 जुलाई- सहरसा में पुलिया बाढ़ की पानी के दबाब में बुधवार को ध्वस्त हो गई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments