एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी में पढ़ने वाले समस्त छात्रों के अभिभावकों की शुक्रवार को जौनसार बावर भवन में बैठक आयोजित की गई। इसमें धरने पर बैठे कार्यमुक्त शिक्षकों की समस्या पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि विद्यालय के बाहर शिक्षक लंबे समय से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। बताया कि इससे विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। अभिभावकों ने बैठक में निर्णय लिया कि जब तक शिक्षकों की समस्या का कोई हल न निकल जाए, वे अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे। कहा कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान न हुआ तो अभिभावकों को मजबूरन सामाजिक संगठनों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देना पड़ेगा। बैठक में रुद्रसेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी, रणवीर चौहान, राजेंद्र सिंह, रमेश सिंह, संजय चौहान, बलवीर सिंह चौहान, सुंदर सिंह तोमर, संजय तोमर, रणवीर सिंह, गुमान सिंह, गीता राम आदि उपस्थित रहे।
शिक्षकों की समस्या का हल न निकलने तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे अभिभावक
RELATED ARTICLES