Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डअनियमितता की आरोपी पूर्व महिला प्रधान पर केस दर्ज

अनियमितता की आरोपी पूर्व महिला प्रधान पर केस दर्ज

ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत छुल्टाड़ में विकास कार्यों में अनियमिता पाए जाने पर उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्व महिला प्रधान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ग्राम विकास अधिकारी ने पूर्व महिला प्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अतर सिंह ने ग्राम पंचायत छुल्टाड़ की पूर्व प्रधान मुन्नी देवी पर ग्राम पंचायत के कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। उन्होंने ग्राम पंचायत में 2014 से 2020 के बीच हुए कार्यों की जांच की मांग की थी। जांच रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इसके बाद एसडीएम चकराता और दो अधिशासी अभियंता की जांच कमेटी गठित की गई।

इस दौरान पाइपलाइन की एक हिस्सा दैवीय आपदा की भेंट चढ़ने, कुछ चोरी होने, 14वें वित्त की एमबीबुक, पासबुक, बोर्ड की फोटो, परिवार रजिस्टर, जलागम की चेकबुक, पैनकार्ड, आधारकार्ड आदि बाइक दुर्घटना के दौरान गुम होने की बात सामने आई। इससे अधिकारियों को अनियमितता के संकेत मिले। उच्च न्यायालय ने मुख्य विकास अधिकारी को मामले में मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश दिए। थाना प्रभारी चकराता शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रदीप देयाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments