Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024: आदर्श आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव 2024: आदर्श आचार संहिता लागू

शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी लोकसभा चुनावों की तारीख़ों का एलान कर दिया । उन्होंने कहा कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे । आयोग के अनुसार वोटों की गितनी 4 जून को की जाएगी ये प्रक्रिया 6 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी । लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके तहत देशभर में अभियान चलाकर सियासी दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर उतारे जाएंगे. यही नहीं, सरकारी योजनाओं के होर्डिंग भी उतार दिए जाएंगे. आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी सीधे चुनाव आयोग को की जा सकती है. आयोग तेज रफ्तार से इस पर कार्रवाई करेगा ।

⦁ पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।
⦁ दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 को होगा जिसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।
⦁ तीसरे चरण का मतदान 07 मई 2024 को होगा जिसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।
⦁ चौथे चरण का मतदान 13 मई 2024 को होगा जिसमें 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।
⦁ पांचवें चरण का मतदान 20 मई 2024 को होगा जिसमें 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।
⦁ छठे चरण का मतदान 25 मई 2024 को होगा जिसमें 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।
⦁ सातवें चरण का मतदान 01 जून 2024 को होगा जिसमें 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।

तीन राज्य ऐसे हैं, जहां सात चरणों में चुनाव होने हैं- उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल ।

दो राज्यों में पांच चरणों में चुनाव हैं- जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र ।

तीन राज्यों में चार चरणों में चुनाव हैं- झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा ।

असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में और राजस्थान, मणिपुर, कर्नाटक और त्रिपुरा में दो चरणों में चुनाव हैं ।

गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, आंध्रप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा की सीटों पर एक ही चरण में चुनाव करवाए जाएंगे ।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments