हल्द्वानी। डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हरेले के मौके पर वृहद स्तर पर पौधरोपण कराने की रूपरेखा तैयार की। डीएम ने कहा कि जिले में 15 जुलाई से हफ्ते भर तक हरेला पर्व मनाया जाएगा जिसमें स्वच्छता, पौधरोपण व जल संरक्षण आदि कार्यक्रम होंगे।तय किया गया कि नैनीताल रोड स्थित नगर निगम के 12 पार्कों में हरेला का जिलास्तरीय कार्यक्रम होगा। 16 जुलाई को सामुदायिक जनसहभागिता के माध्यम से वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए सीडीओ, उद्यान, वन और नगर निगम को समन्वय कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कहा कि फॉरेस्ट फायर, जल संरक्षण, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।तय किया गया कि हरेला सप्ताह के तहत 15 जुलाई को स्वच्छता अभियान और गड्ढा खुदान कार्यक्रम, 16 और 17 जुलाई को विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण, 18 जुलाई को सभी ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्य कराए जाएंगे। 19 से 22 जुलाई तक अलग अलग विभागों की ओर से जल संरक्षण के कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यशालाएं होंगी। बीडीओ इसके नोडल अधिकारी होंगे। बैठक में सीडीओ अशोक पांडेय, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
15 से हफ्ते भर तक जिले में मनाया जाएगा हरेला उत्सव
RELATED ARTICLES