जसपुर। उत्तराखंड राज्य हज समिति ने वर्ष-2025 की हज यात्रा के इच्छुक आवेदकों से पासपोर्ट तैयार करने को कहा है। यात्रा की आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह के अंतिम सप्ताह या अगस्त माह के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद ने बताया कि हज-2024 संपन्न होने के बाद राज्य के सभी 1043 हाजी सकुशल घर लौट आए हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के सर्कुलर के मुताबिक हज-2025 की यात्रा की घोषणा इसी वर्ष जुलाई माह के आखिरी सप्ताह या अगस्त माह के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य से हज यात्रा के लिए इच्छुक आवेदकों को मशीन से पठनीय वैद्य पासपोर्ट तैयार रखना होगा। जिसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी 2026 तक हो। जिन हज आवेदकों के पासपोर्ट की वैद्यता 15 जनवरी 2026 से पहले समाप्त हो रही है, ऐसे इच्छुक हज आवेदक जल्द नए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए अपना इंटरनेशनल पासपोर्ट बनवा लें ताकि हज यात्रा-2025 की यात्रा की घोषणा होते ही हज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
हज यात्रा के इच्छुक आवेदक जल्द बनवाएं नया पासपोर्ट
RELATED ARTICLES