Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeखास खबरकेंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव अलवर में पानी की...

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव अलवर में पानी की किल्लत

भूपेंद्र यादव एक निजी कार्यक्रम के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हो रहे थे। इसी दौरान लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। वो उनसे पानी की समस्या हल करने की गुहार लगाने लगे।इस पर भूपेंद्र यादव गाड़ी से बाहर आए और कुछ देर जनता की ओर देख कर फिर गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जनता को समझाया-बुझाया और कहा कि भूपेंद्र यादव पानी की ही समस्या को लेकर बैठक में शामिल होने जा रहे हैं।इस दौरान एक स्थानीय महिला गीता मीणा ने कहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं।

लेकिन वो सारे वादे चुनाव होने के बाद खोखले नजर आते हैं। जनता की समस्या के लिए उनके पास समय नहीं रहता। हमारे वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। जिला कलेक्टर को इसके बारे में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन वो कुछ नहीं कर रहे हैं।अगर पानी की समस्या खत्म नहीं हुई, तो यहां के 500 घरों के लोग रोड जाम कर देंगे।इससे पहले भी भीषण गर्मी में अलवर में पानी की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। सड़क जाम कर दी गई थी, पानी की टंकी पर चढ़ कर लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments