Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधबंगले के नाम पर दिया गया खंडहर', तेजप्रताप यादव बोले- दिखावे के...

बंगले के नाम पर दिया गया खंडहर’, तेजप्रताप यादव बोले- दिखावे के लिए सिर्फ बाहर से चमकता है

पटना। बिहार के पूर्व मंत्री एवं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सरकारी बंगले को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित 26 नंबर सरकारी आवास को बंगला नहीं खंडहर बताया है। दरअसल मंत्री पद जाने के बाद 3 एम स्ट्रेंड स्थित आवास खाली करके 2 महीने पूर्व ही वे अपने नए आवास में रहने चले गए थे. लेकिन, तेजप्रताप यादव का कहना है कि उनका यह सरकारी आवास काफी जर्जर स्थिति में है।

तेजप्रताप यादव के अनुसार सरकारी उदासीनता एवं ठेकेदार सुनील यादव की मनमानी की वजह से उन्हें सरकारी आवास के नाम पर एक जर्जर टूटा फूटा और कचरे के ढेर से भरे आवास में ही रहना पड़ रहा है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि ना तो यहां की मरम्मत कराई जा रही है और ना ही पूर्व मंत्री की शिकायत पर ध्यान दिया जा रहा है। बस सरकारी मकान के नाम पर खंडहर दे दिया गया है। तेजप्रताप यादव के अनुसार बिजली भी ना होने और बारिश के दौरान परिसर में बने गड्ढों में पानी जमने की वजह से रात को सांप-बिच्छू भी आये दिन निकलते रहते हैं। बस दिखावे के नाम पर मकान को ऊपर से चमका दिया गया है। तेजप्रताप यादव अब अपने आवास की तस्वीरों को दिखाकर ठेकेदार एवं एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर करवाई की मांग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments