Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डलोगों ने किया पौधारोपण उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा हरेला...

लोगों ने किया पौधारोपण उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा हरेला पर्व

देहरादून: उत्तराखंड में हरेला का पर्व पारंपरिक परंपरा के साथ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हरेला पर्व विशेष तौर पर प्रकृति से जुड़ा हुआ है और जिसे हरियाली के आने का प्रतीक माना जाता है. वहीं आज से पूरे प्रदेश में हरेला पर्व का आगाज हो गया है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व: आज पूरे उत्तराखंड में हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. तमाम सरकारी और गैर सरकारी विभागों द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए. हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित नगर वन में भी वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, डीएफओ वैभव कुमार सिंह के साथ ही विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान और रवि बहादुर ने अपने नाम से पौधे लगाए. इतना ही नहीं सभी लोगों ने इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ली. बता दें कि नगर वन में अपने पूर्वजों की याद में पेड़ पौधे लगाए जाते हैं और उनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाती है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पेड़ पौधों से उन्हें बड़ा लगाव है. इसलिए साढ़े चार करोड़ के बजट से नगर वन को विकसित किया जाएगा और आमजन भी यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.चमोली में 1.30 लाख पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य लक्ष्य: पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित लोकपर्व हरेला के अवसर पर पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान शुरू किया गया. वन प्रभाग के तत्वाधान में राजकीय पॉलिटेक्निक रौली ग्वाड़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य विाकस अधिकारी अभिनव शाह सहित जिले तमाम वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व पर पौधारोपण किया.

इस दौरान अखरोट, अनार, चूरा, हरड़, वहेडा, चंदन आदि प्रजाति के फलदार एवं सजावटी पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया. जनपद में सभी वन पंचायतों में भी हरेला पर्व पर पौधारोपण अभियान का आगाज हुआ. मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने पूरे जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने हरेला महोत्सव पर सभी से पेड़ लगाने और उनके संरक्षण के लिए संकल्प लेने की बात कही.विकासनगर में भी मनाया गया हरेला पर्व: विकासनगर-कालसी तहसीलदार सोहन सिंह राघंड़ के नेतृत्व मे राजस्व कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत अलसी में करीब एक सौ पचास विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया. तहसीलदार कालसी सोहन सिंह राघंड़ ने कहा हरेला पूरे उत्तराखंड में पवित्र त्यौहार है. इस पर्व को हरियाली के रूप में मनाया जाता है. कहा कि तहसील कालसी से अलसी ग्राम की सीमा पर चयनित स्थान पर लगभग डेढ़ सौ पौधे राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगाए गए. आगे भी पौधारोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा.रामनगर में भी किया गया पौधरोपण: हरेला पर्व पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.वहीं रामनगर में वन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के कैंपस के बाहर बच्चों व बुजुर्ग और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नवग्रह वाटिका के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर डॉक्टर दुष्यंत शर्मा के बच्चों को पौधारोपण का महत्व बताया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार काम करने पर जोर दिया.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments