Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमौके पर ही तोड़ा दम अल्मोड़ा में रोडवेज बस ने सफाई कर्मचारी...

मौके पर ही तोड़ा दम अल्मोड़ा में रोडवेज बस ने सफाई कर्मचारी को कुचला

अल्मोड़ा। आज यानी 18 जुलाई को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 TA 4449 दिल्ली से बागेश्वर जा रही थी. जो अपने समय पर अल्मोड़ा पहुंची. इस दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते बस माल रोड पर खड़ी हो गई. उसे ठीक करने के लिए अल्मोड़ा वर्कशाप से मदद मांगी गई. जिस पर एक तकनीकी कर्मचारी को भेजा गया. तकनीकी कर्मचारी ने बस ठीक कर दी. इसके बाद बागेश्वर डिपो का चालक कृपाल सिंह बस को आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए निकला. वर्कशॉप ले जाते समय बस आईएसबीटी गेट से टकरा गई और बंद हो गई. उसके बाद उसे किसी तरह डिपो के अंदर ले जाने की कोशिश की गई. तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और तेजी से ढलान की तरफ जाने लगी. बस ने डिपो में सफाई के लिए खड़ी तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बस के पीछे बस की सफाई में लगा कर्मचारी एनटीडी निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र स्व. शिवचरण उस बस की टायर के नीचे आ गया

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद जब तक लोग पहुंचे, तब तक आरोपी चालक बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के टायर में फंसे युवक को निकाला और एंबुलेंस की मदद से उसे बेस अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलते ही वाल्मीकि समाज के कई लोग मौके पर पहुंच गए. लोअर माल रोड पर बने अंतरराज्यीय बस अड्डे पर बड़ा हादसा हुआ है जहां रोडवेज की बस से कुचलकर एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. हादसे के बाद से चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सफाई कर्मी के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही फरार चालक की तलाश में भी जुट गई है. उधर, हादसे की सूचना मिलने पर सफाई कर्मी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी? वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस पर परिजनों के आने से पहले उसे हटा दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. प्रत्यक्षदर्शी चंदन सिंह ने बताया कि वो ऊपर बैंच में बैठे थे. उन्होंने देखा की विकास डिपो में खड़ी बस संख्या UK 07 TA 4306 को धो रहा था. ऊपर से बस आई और उसने वहां पर खड़ी तीन-चार बसों को टक्कर मार दी. सफाई कर रहा विकास पीछे की ओर था, वो कैसे चपेट में आया? यह नहीं दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने कहा कि बस की टक्कर से कर्मचारी चपेट में आया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी। इधर, रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने बताया कि वो वाहनों की नाइट चेकिंग के लिए गए हुए थे। हादसे की जानकारी उन्हें मिल गई है। उन्होंने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

दो महीने से वर्कशाप में काम कर रहा था विकास। सफाई कर्मचारी विकास दो महीने पहले ही वर्कशाप में ठेके के तहत वाहनों की सफाई कार्य में लगा था। इससे पहले वो दिल्ली में था। अल्मोड़ा के एनटीडी में रहने वाले विकास अपनी माता का सहारा बना हुआ था। अब उसके चले जाने से मां का भी रो-राेकर बुरा हाल है। वर्कशॉप के अधिकारियों के अनुसार वो मेहनती और लगन के साथ हर काम करने के लिए राजी रहता था।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments