Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड28 सवर्णों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जोशीमठ ढोल वादक जुर्माना मामले ने...

28 सवर्णों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जोशीमठ ढोल वादक जुर्माना मामले ने पकड़ा तूल

जोशीमठ: चमोली के जोशीमठ प्रखंड स्थित सुभाई गांव में अनुसूचित जाति के ढोल वादक पर पंचायत ने जुर्माना लगाया. ढोल वादक पर बैसाखी पर्व पर आयोजित धार्मिक आयोजन में ढोल न बजाने का आरोप है. जिसके बाद सवर्ण जाति के लोगों ने पंचायत बैठाकर ढोल वादक पर जुर्माना ठोका है. ढोल वादक जुर्माना मामले ने तूल पकड़ा तो अब सवर्ण जाति के 28 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एससी-एएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला जोशीमठ विकासखंड के सुभाई चांचड़ी गांव का है. चांचडी गांव के अनुसूचित जाति के ग्रामीणों ने कोतवाली जोशीमठ में आकर पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया बीती मई गांव में बैसाखी मेला था. जिसमें उनकी जाति के ढोल वादक को ढोल बजाने की जिम्मेदारी दी गई. तब उनका स्वास्थ्य खराब था.

जिसके कारण वह ढोल नहीं बजा पाए. आरोप है कि इससे नाराज गांव के सवर्णों ने पंचायत बुलाकर ढोल वादक के ख़िलाफ़ 5000 हज़ार का जुर्माना लगाया. ढोल वादक ने पंचायत में जुर्माना जमा भी करवा दिया. इसके बाद भी पंचायत ने ढोल वादक के हक़ हकूकों सहित गांव के धारे से उन्हें वंचित रखने की बात भी कही.जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने बताया मामले में 28 सवर्णों के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ सवर्ण जाति के ग्रामीणों का कहना है गांव में होने वाले मेले में शराब पीकर आने वाले शरारती तत्वों को रोकने के लिए पंचायत हर साल मेले में नियम क़ानून तोड़ने वाले व्यक्ति पर जुर्माना तय करती है. सालों से चली आ रही व्यवस्था के तहत ढोल वादक पर जुर्माना लगाया था. हक-हकूको से वंचित रखे जाने वाली बात गलत है.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments