Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डHNB और विद्या परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय सीयूईटी-यूजी के...

HNB और विद्या परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट में देरी हुई तो मेरिट के आधार पर होंगे प्रवेश

श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि की विद्या परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि सीयूईटी-यूजी का परिणाम 10 दिन के भीतर घोषित होता है। तो रिक्त रहने वाली सीटों पर विवि मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा। जबकि परिणाम में देरी होने पर गढ़वाल विवि में यूजी कक्षाओं में पूरी प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी। एचएनवी गढ़वाल केंद्रीय विवि की विद्या परिषद की बैठक में शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई.गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि सीयूईटी-यूजी की प्रवेश परीक्षा के परिणाम में देरी होने पर विवि स्वयं मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए विवि स्तर पर कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. कमेटी इस संदर्भ में 30 जुलाई तक अपना निर्णय देगी।

बैठक में छात्रों के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने सीयूईटी के कारण विवि के सत्र में हो रही लेटलतीफी को देखते हुए पुरजोर तरीके से मेरिट के आधार पर प्रवेश दिलाने की पैरवी की. उन्होंने पूर्व में विभिन्न कोर्सों में परीक्षा देने से छूटे सीबीसीएस पाठ्यक्रम के छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए एक और अवसर देने की मांग रखी। इस पर विद्या परिषद ने परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव व छात्रसंघ के पदाधिकारियों को एक साथ बैठकर इस संदर्भ में निर्णय लिए जाने के लिए अधिकृत किया। दूसरी ओर, शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों पर बैठक में प्रति कुलपति की नियुक्ति संबंधित ऑर्डिनेंस को बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसमें ऑर्डिनेंस को इलाहाबाद विवि की तर्ज ऑर्डिनेंस बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी.इस प्रस्ताव के विवि कार्यपरिषद व विजिटर से पास होने पर ऑर्डिनेंस के तौर पर अंतिम मुहर लगेगी। बैठक में कुलसचिव प्रो. राकेश ढोडी, परीक्षा नियंत्रक जेएस चौहान, उप कुलसचिव डॉ. संजय ध्यानी, डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल सहित सभी विभागों के एचओडी शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments