Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeदेश/विदेशहरियाणा की लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 40...

हरियाणा की लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 40 कर्मचारी घायल

हरियाणा के रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल एरिया धारूहेड़ा में बड़ा हादसा हुआ है । लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 40 कर्मचारी घायल हो गए हैं । इसमें कई कर्मचारी बुरी तरह झुलसे हैं । घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों के साथ ही कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं ।

रेस्क्यू टीम ने घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया । गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है । स्वास्थ्य और पुलिस महकमे के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं । राहत एवं बचाव कार्य जारी है । बता दें कि लाइफ लॉन्ग कंपनी स्पेयर पार्ट्स बनाती है ।

इस घटना को लेकर सिविल सर्जन डॉ । सुरेंद्र यादव ने कहा कि धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है । हमने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है । हमने फैक्ट्री में एंबुलेंस भेज दी हैं । कई लोग झुलस गए हैं । करीब 40 लोग घायल हैं । इसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे रोहतक रेफर किया गया है ।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया दुख

इस घटना को लेकर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में दर्दनाक हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के झुलसने की खबर बेहद दुखद है । घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं । सरकार इस दुर्घटना में पीड़ित सभी को बेहतर उपचार और हर संभव मदद उपलब्ध कराए ।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments