अल्मोड़ा। अपराध पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जिले के लक्ष्मेश्वर से चोरी हुई बाइक मामले में पुलिस ने शैल बैंड के उल्का देवी मंदिर के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों ने शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल को चोरी किया था। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बागेश्वर के दो युवकों को बाइक की चाहत में बनाया चोर पुलिस ने धरा
RELATED ARTICLES