कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर पौड़ी डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने नीलकंठ मंदिर से लेकर बाघखाला तक करीब 14 किमी पैदल मार्ग पर विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था, खानपान, पेयजल, विद्युत, यातायात, भीड़ प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। खानपान की सामग्री में अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायत पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
नीलकंठ पैदल मार्ग पर रविवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जगह-जगह फैले प्लास्टिक और कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण कराया। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकान के पास डस्टबिन रखें। पैदल मार्ग पर निरीक्षण करते हुए डीएम ने कई दुकानों पर एक्सपायर सामान देखा। सामान को जब्त करते हुए संबंधित दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।डीएम ने कांवड़ियों से यात्रा का फीड बैक लिया। इस मौके पर एसडीएम यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, यमकेश्वर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, गौहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी, डिप्टी रेंजर रमेश कोठियाल, नायब तहसीलदार जयकृत रावत, राजस्व उप निरीक्षक विवेक कुमार आदि शामिल रहे।