छतरपुर। गुरु पूर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में कई प्रसिद्ध हस्तियां पहुंची। इसी क्रम में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल बागेश्वर धाम पहुंचकर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जमकर तारीफ की। जुबिन ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, जो धाम पहुंच कर महाराज के दर्शन कर पाया हूं, जितना सोचा था यहां सब कुछ उससे भी ज्यादा भव्य है।
परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे जुबिन नौटियाल
21 जुलाई को पूरे देश में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया। हिंदू धर्म में गुरु के स्थान को सबसे खास बताया गया है। इस पर्व को आषाढ़ी पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा के नाम से भी लोग जानते हैं। क्योंकि इसी दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। जुबिन नौटियाल अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे। जुबिन नौटियाल ने कहा कि “बेहद खुशी है कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने परिवार के साथ धाम आ पाए और महाराज का सानिध्य उन्हें मिला है. मुझे उम्मीद है कि आगे के दिन मेरे अब बहुत अच्छे जाने वाले हैं।”