Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरपैर फिसला तो ऐसा हुआ कोसी नदी में डूबने तीन बच्ची की...

पैर फिसला तो ऐसा हुआ कोसी नदी में डूबने तीन बच्ची की मौत साग तोड़ने गई थी तीनों

सहरसा के महिषी प्रखंड क्षेत्र के मनोवर पुल के समीप कोसी नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। बुधवार की देर रात तीनों बच्चियों का शव बरामद किया गया है। शव मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के चीत्कार और रोने से आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई। एक ही गांव की तीन बच्चियों की लाशें मिलने से गांव में सन्नाट पसर गया।

कोसी नदी से शवों को बरामद किया गया
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों बच्चियां देर शाम घर से निकली थी जो देर रात तक वापस नहीं आईं। जिसके बाद खोजबीन के दौरान कोसी नदी से शवों को बरामद किया गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर अग्रतर कारवाई शुरू कर दी है। अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मनोवर निवासी सगुनी मुखिया की 11 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी, श्रवण मुखिया की दस वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी और गणेश ठाकुर की आठ वर्षीय पुत्री राधा कुमारी साग तोड़ने गई थी। इसी दौरान वह कोसी नदी में डूब गई।

बच्चों को नदी के पास नहीं जाने दें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन जुट गई। पुलिस तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पातल भेज रही थी लेकिन परिजनों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद जनप्रतिनिध ने मृत बच्चियों के परिजनों को समझाया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जो भी सरकारी मदद है वह परिजनों को दिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नेपाल में लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। इसलिए नदी में स्नान करने या किनारे जाने से बचें। बच्चों को नदी के पास नहीं जाने दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments