Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे देहरादून में आज स्कूल रहेंगे बंद

आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे देहरादून में आज स्कूल रहेंगे बंद

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. यह दौर आज भी जारी रहेगा। जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. खासकर देहरादून जिले में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर 26 जुलाई यानि आज सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 26 जुलाई को देहरादून जिले में भारी बारिश और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बौछार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बारिश होने पर संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन और नदी नाले के उफान पर आने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा जलभराव देखने को मिलता है। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

देहरादून में आज स्कूल रहेंगे बंद: देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी ऑर्डर के मुताबिक। आपदा न्यूनीकरण के तहत देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में देहरादून जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र 26 जुलाई को बंद रहेंगे। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई करने को कहा गया है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में बारिश हो रही है. साथ ही कई जगहों पर सड़कें बंद हो रही है तो भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments