Wednesday, December 24, 2025
advertisement
Homeअपराधबच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़ चारापत्ती लेने गई महिला की खाई...

बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़ चारापत्ती लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के बंगापानी में घास काटने गई एक महिला गिर गई. आनन-फानन में लोग उसको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बंगापानी तहसील के ग्राम सभा सेरा-शिलिंग के तोक शिलिंग निवासी 35 वर्षीय मीना देवी की खाई में गिरने से मौत हो गई है. मीना देवी पशुओं के लिए चारा लाने नजदीक के जंगल में गई थी. जब काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने ढूंढ़ खोज की और उसका शव गहरी खाई में मिला. स्थानीय लोग महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.मृतका का पति पिछले 12 साल से लापता है. मीना की मौत से उनके दो बेटे और एक बेटी बेसहारा हो गए हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. महिला के मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मीना देवी के तीनों बच्चे अब अनाथ हो गए हैं, सरकार उनकी शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करें.

हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी: कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर का शव महिला है. व्यक्ति का शव फंदे में लटका मिला. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट मे लिए भेज दिया है. वहीं मृतक ने घर में सुसाइड नोट छोड़ा है, इसकी पुलिस पड़ताल कर रही है.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments