बाइक सवार युवकों ने चकजोगीवाला स्थित मशरूम फैक्टरी के पास एक दुकानदार के गले से सोने की चेन झपट ली। दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।चकजोगीवाला निवासी रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि उसकी मशरूम फैक्टरी के पास दुकान है। दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और बीड़ी माचिस मांगी। इस दौरान एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा रघुवीर के पास आ गया।
जैसे ही रघुवीर दुकान से सामान निकाल कर बाइक सवार युवक को देने लगा, उसने रघुवीर के गले से उसकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई। पीड़ित ने इस मामले की जानकारी रायवाला पुलिस को दी।प्रभारी थानाध्यक्ष कुशाल सिंह रावत ने बताया कि जोगीवाला माफी में चेन स्नेचिंग का एक मामला सामने आया है। पीड़ित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नाकेबंदी कर बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है।