Thursday, November 13, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डएक हाथ और पैर का पंजा कटा उतरने के दौरान ट्रेन की...

एक हाथ और पैर का पंजा कटा उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया सेना का सूबेदार हालत नाजुक

हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में यात्री का एक हाथ और पैर का पंजा कट गया है। घायल को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यात्री की पहचान 45 वर्षीय अधिकारी राजेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, क्वारीराला गांव, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जो सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं और छुट्टी लेकर घर जा रहे थे। व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है। ट्रेन की चपेट में आये व्यक्ति को देखकर आसपास के लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने व्यक्ति को उठाकर अस्पताल ले गए। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह 9:15 की है। बताया जा रहा कि बाघ एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:15 बजे रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची। इस दौरान चलती ट्रेन में व्यक्ति उतर रहा था, इस दौरान व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर सीधे रेलवे ट्रैक के अंदर जा गिरा।

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी सब इंस्पेक्टर दीपक कश्यप ने बताया कि हादसे में व्यक्ति का एक हाथ और पैर का पंजा कट गया है। जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच घायल को निजी वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल व्यक्ति बोलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। ट्रेन हादसे में कटे राजेंद्र सिंह अधिकारी भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर इलाहाबाद में तैनात हैं। हालत गंभीर देखते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया है. जिसके बाद परिजन उन्हें बरेली अस्पताल ले गए। बताया जा रहा की घायल राजेंद्र सिंह अधिकारी छुट्टी लेकर अपने गांव अल्मोड़ा को आ रहे थे। इस दौरान ट्रेन से उतरने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रेन के नीचे आ गए, जिससे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments