Wednesday, September 24, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डबदबू आने पर चला पता नाले में बहे बच्चे की 5 दिन...

बदबू आने पर चला पता नाले में बहे बच्चे की 5 दिन बाद मिली लाश

हल्द्वानी। बीती 31 जुलाई को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास शनि बाजार नाले में बहे बच्चे का शव मिल गया है। बच्चे का शव 5 दिन बाद घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सूखी भगवानपुर गांव के पास नहर में मिला है। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बदबू आने पर शव पड़े होने की जानकारी लोगों को मिली। बीती बीती 31 जुलाई को इंदिरा नगर का रिजवान (उम्र 8 वर्ष) घर से कुछ दूरी पर सामान लेने दुकान पर गया था। तभी वो बारिश के चलते उफान पर आई नाले में बह गया। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। बनभूलपुरा थाना पुलिस, स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

बदबू आने पर चला पता। आज यानी रविवार को रिजवान का शव मिल गया है। बताया जा रहा है कि इसका पता लोगों को भगवानपुर गांव के पास नहर से बदबू आने पर चला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही. आपदा मद से नियमानुसार परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी। फिलहाल, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. उधर, रिजवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments