सितारगंज। सावन माह के तीसरे सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित महिलाओं समेत कई पुरुषों ने भाग लिया। महंत रणधीर गिरी के सानिध्य में मोनी बाबा मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई, जो नगर भ्रमण करते हुए पुरानी मंडी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। श्री कांवड़ सेवा समिति के महंत आनंद बोरा ने बताया कि पांच से नौ अगस्त तक रुद्राभिषेक और रुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 11 को जागरण तथा 12 अगस्त को महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, उमाशंकर दुबे, महेश मित्तल, संजय गोयल, रवि रस्तोनी आदि मौजूद रहे।
सितारगंज में महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
RELATED ARTICLES