उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने परिवहन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बाहरी राज्यों की गाड़ियों का संचालन हरिद्वार ऋषिकेश, देहरादून के ट्रैवल एजेंटों के जरिए करने पर रोक लगाई जाए। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बाहरी राज्यों की टैक्सी उपलब्ध कराई जा रही है। इस कारण उत्तराखंड के ट्रांसपोर्टर्स को रोजगार नहीं मिल रहा है। इससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ चुका है। महासंघ ने ज्ञापन में कहा कि जब बाहरी राज्यों के व्यावसायिक वाहन उत्तराखंड बॉर्डर पर प्रवेश करें तो चेकपोस्ट पर जम्मू कश्मीर की तर्ज पर एंट्री हो।
बाहरी राज्यों के व्यावसायिक वाहनों का उत्तराखंड में केयर ऑफ रजिस्ट्रेशन न किया जाए। प्राइवेट वाहनों का प्रयोग टैक्सी के रूप में करवाने पर रोक लगवाई जाए। उत्तराखंड में प्राइवेट फिटनेस सेंटर की अनिवार्यता न की जाए। यदि कोई वाहन मालिक अपने वाहन की फिटनेस आरटीओ कार्यालय में करवाना चाहता है, तो उसे पूर्व की भांति रखा जाए। प्राइवेट ऑपरेटर्स की टैक्सी का संचालन आरटीओ कार्यालय की मदद से किया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जाए।