Friday, November 14, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डखामियां मिलने पर प्रशासन ने भवन को किया सील करंट लगने से...

खामियां मिलने पर प्रशासन ने भवन को किया सील करंट लगने से मजदूर की मौत

हल्द्वानी। निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मजदूर के मौत के बाद साथी मजदूरों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यही नहीं ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजन को तीन लाख मुआवजा देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई। वहीं प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है।

निर्माणाधीन भवन सील। बताया जा रहा है कि जजफार्म स्थित निर्माणाधीन मकान में पानी का छिड़काव करते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिहार के मजदूर की करंट लगने से मौत हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोटर का तार लगाते समय करंट लगने से मजदूर की जान गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है।

ठेकेदार ने मृतक परिवार को दिया मुआवजा। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर का नाम सरल शाह है, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मौलनिया गांव का रहने वाला था. मृतक निर्माणाधीन तिमंजिले मकान में पानी का छिड़काव कर रहा था। मेडिकल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सरल के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. काफी देर चले हंगामा के बाद ठेकेदार ने मृतक परिवार को तीन लाख का मुआवजा दिया है।

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे ट्रैक गोला बाईपास रोड आंवला चौकी गेट के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला. सूचना पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू निवासी नीरज जोशी (30) पुत्र मुरली मनोहर जोशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है. प्रथम दृश्य प्रतीत हो रहा है कि युवक ट्रेन से नीचे गिरा होगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments