कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में चोर को मैक्स वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस को दी तहरीर में नायरा पेट्रोल पंप के पास निवासी मंजू देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात उनका मैक्स वाहन दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर खड़ा था। शनिवार सुबह मौके पर वाहन नहीं था। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता की अगुवाई में टीम गठित की गई। बताया कि टीम ने शनिवार को शक्ति नहर पुल नंबर दो से चोर को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चकराता तहसील क्षेत्र के घणता निवासी दिपुल के रूप में हुई है।
पुलिस ने 12 घंटे में वाहन समेत चोर को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES