Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधकहीं बच्चा चोरी तो कहीं चेन स्नेचिंग तो कहीं तमंचे के बल...

कहीं बच्चा चोरी तो कहीं चेन स्नेचिंग तो कहीं तमंचे के बल पर लूट हरिद्वार में अपराध का बढ़ रहा ग्राफ

देहरादून। हरिद्वार जिले में अपराध की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है. जिसने हरिद्वार पुलिस के माथे पर बल ला दिया है. अभी तक पुलिस के सामने हरिद्वार में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती थी, ऐसे में पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मेले को सकुशल संपन्न भी करा दिया। जिसे लेकर पुलिस राहत की सांस ले ही रही थी कि एकाएक अपराध की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी।

हरिद्वार जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं। उत्तराखंड में अपराध के मामले सबसे ज्यादा देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले से सामने आते हैं। अब अपराध के मामले में देहरादून से भी ज्यादा हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहे हैं. इसमें रुड़की, मंगलौर जैसे इलाके शामिल हैं। इसके अलावा हरिद्वार शहर में भी अपराध के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. जिससे स्थानीय लोग खौफ में हैं तो पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस समय-समय पर उनके खुलासे तो करती है, लेकिन एक घटना का खुलासे होते ही अपराधी दूसरी घटना को जाम दे देते हैं।

हरिद्वार में महिला के गले से छीनी चेन। हरिद्वार में पुलिस की नाक के नीचे चार दिनों में कई बड़ी वारदात हो गई. हाल में ही हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ही महिला की चेन छीन ली गई. स्नेचर ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया, जब वो अपना गेट खोल घर में दाखिल हो रही थी। तभी स्नेचर आया और महिला के गले से चेन छीनकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती 10 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तमंचे के बल पर दुकान में लूट। अभी कनखल थाना क्षेत्र की चेन स्नेचिंग की घटना का पुलिस खुलासा करने वाली ही थी कि कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर इलाके में ही बदमाश तमंचे के बल पर परचून की दुकान में घुस गए। जहां बदमाशों ने परचून की दुकान के मालिक की गले में पड़ी चेन उतरवा ली। साथ ही दुकान के गल्ले से नकदी आदि भी लूट ले गए। वहीं, लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें रात करीब 9 बजकर 18 मिनट पर सब कुछ लूट कर फरार हो गए।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी। हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर बनारस से आए एक परिवार का बच्चा भी चोरी हो गया था. रेलवे स्टेशन पर परिवार रात को इसलिए सो गया, ताकि सुबह अपनी ट्रेन को समय से पकड़ सके, लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे हावड़ा एक्सप्रेस पहुंची. तभी किसी व्यक्ति ने उनके 8 महीने के बच्चे को उठा लिया। आस पास ढूंढने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इस घटना को अंजाम देने वाली एक महिला बताई गई। फिलहाल, इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

तमंचा के बल पर युवती से छेड़छाड़। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि किसी काम से बाहर जा रही युवती के माथे पर तमंचा तान कर अनजान युवक छेड़छाड़ करने लगा। गनीमत रही कि कुछ स्थानीय युवक मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. जिससे बड़ी घटना घटने से बच गई। आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

क्या बोली पुलिस। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि जो भी घटनाएं हुई हैं, उनके खुलासे के लिए पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। पुलिस की टीम को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। एक चेन स्नेचर को भी पकड़ा है। ऐसा हो सकता है कि कोई गिरोह काम कर रहा हो, लेकिन जल्द ही सभी मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments