काशीपुर। जल्द ही किसानों को गन्ना मूल्य का 20 वर्षों से रुका हुआ एरियर मिलेगा। गन्ना किसान सेवा समिति ने एरियर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए समिति की ओर से किसानों से उनके रुके हुए एरियर का भुगतान प्राप्त करने के लिए आवेदन कराए जा रहे हैं। प्रदेशभर में गन्ना समितियों के पास वर्ष 2003 से बढ़े हुए गन्ना मूल्य का एरियर बकाया चल रहा था। इसके भुगतान को लेकर किसान लंबे समय से प्रयासरत थे।
प्रदेश की सभी गन्ना समितियों ने अब वर्ष 2003 से 2023 तक की अवधि का किसानों का बकाया एरियर के भुगतान का निर्णय लिया है। काशीपुर गन्ना समिति के पास इस मद में 54.53 लाख रुपये का भुगतान बकाया है। समिति ने गन्ना सुपरवाइजरों को लगाकर ऐसे सभी काश्तकारों के बकाए की सूची तैयार कराई है, जिनका वर्ष 2003 से 2023 की अवधि में बढ़े हुए गन्ना मूल्य का एरियर है। इनमें से कई काश्तकारों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में उनके वारिसान से आवेदन लिए जा रहे हैं।