Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराध15 मिनट तक चला ड्रामा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट चौराहे पर दो...

15 मिनट तक चला ड्रामा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट चौराहे पर दो नशेड़ियों की हुई नूरा कुश्ती

ऋषिकेश। ऋषिकेश के घाट रोड पर दो शराबियों की नूरा कुश्ती देखने को मिली। आते-जाते लोग दोनों को लड़ते देखते रहे, लेकिन किसी ने उनको अलग नहीं किया ।तीर्थनगरी में नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नशे की वजह से लोग सुध बुध भी खो रहे हैं। जिसकी वजह से वह बीच बाजार लड़ने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

ऋषिकेश में नशेड़ियों की कुश्ती। ऋषिकेश में सबसे व्यस्त सड़क पर नशेड़ियों की कुश्ती का नजारा त्रिवेणी घाट चौराहे पर देखने को मिला. नशे में धुत दो लोग आपस में लड़ने लगे। लड़ते-लड़ते दोनों सड़क पर लोटपोट हो गए। दोनों युवक नशे में एक दूसरे को मारने की कोशिश करते रहे। काफी देर तक उनके बीच मारपीट चलती रही। लोग इस नजारे को देखकर मोबाइल के कैमरे में कैद करते रहे। लेकिन कोई भी व्यक्ति नशे में धुत दोनों लोगों को लड़ने से अलग करता हुआ नजर नहीं आया।

बीच बाजार भिड़ गए नशेड़ी। काफी देर बाद एक युवक ने हिम्मत दिखाई और दोनों नशेड़ियों को अलग करने का प्रयास किया। बीच चौराहे पर इस प्रकार की लड़ाई का नजारा सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल किया है। लोगों ने नशे को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि तीर्थनगरी में नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। नशा आसानी से उपलब्ध होने की वजह से इस प्रकार के नजारे शहर में आसानी से देखे जा रहे हैं। इससे शांति व्यवस्था भंग हो रही है। सरकार को इस पर गहनता से ध्यान देने की जरूरत है। दो नशेड़ियों की नूरा कुश्ती देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हो गई। जाम भी काफी लग गया। दोनों की लड़ाई तकरीबन 15 मिनट तक चली. इस दौरान कई लोगों ने लड़ाई का वीडियो अपने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments