Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeअपराधसुनार को लगाया था 26 लाख का चूना देहरादून पुलिस ने चार...

सुनार को लगाया था 26 लाख का चूना देहरादून पुलिस ने चार ठगों को यूपी से किया अरेस्ट

देहरादून। आरोपियों द्वारा सुनार को असली चांदी बताकर 30 किलो वजन की नकली चांदी की सिल्ली बेची गई थी और चांदी की एवज में सुनार से 26 लाख रुपए का सोना लेकर ठगी की गई थी। आरोपियों ने कई अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाओं को अजांम दिया है। नगर कोतवाली पुलिस ने सुनार के साथ हुई 26 लाख रुपए की ठगी मामले में अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार किया है।

सुनार से 26 लाख रुपए की ठगी। 3 अगस्त को विशू लुथरा ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से उनसे संपर्क कर कहा गया कि वह अपनी पुरानी चांदी की सिल्ली, जिसका वजन 30.432 किलो ग्राम है, उसे बेचना चाहते हैं. उनकी बातों पर विश्वास करते हुए पीड़ित द्वारा आरोपी व्यक्ति को अपनी दुकान पर बुलाया गया। आरोपी व्यक्ति रात के समय पीड़ित की दुकान पर आया और अपनी पुरानी चांदी दिखायी, जो प्रथम दृष्टया असली प्रतीत हो रही थी।

369.50 ग्राम सोना लेकर आरोपी हुए थे फरार। पीड़ित ने आरोपी व्यक्ति से 26,70,000 रुपए में चांदी को खरीदा और आरोपी व्यक्ति को बताया कि वर्तमान में पीड़ित के खाते में इतनी धनराशि नहीं है, जिससे सिक्योरिटी के तौर पर चांदी की कीमत का सोना उसे दे सकते हैं और 2 दिन के अंदर चांदी की कीमत की धनराशि को आरोपी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करके सोना वापस ले लेंगे। जिस पर आरोपी व्यक्ति ने हामी भरते हुए सिक्योरिटी के तौर पर 40 हजार रुपए पीड़ित के खाते में डाल दिए और चांदी की कीमत का सोना, ( 369.50 ग्राम) लेकर चला गया. वहीं, जब चांदी को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया, तो चांदी नकली निकली।

चारों आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया, तभी जांच के दौरान घटना में उत्तरप्रदेश के गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद टीम उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई, जहां पर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विजय कुमार,राहुल,आकाश अग्रवाल उर्फ राजा और छत्रपाल को गिरफ्तार किया गया।

चारों आरोपियों में से एक है सुनार। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी राहुल की आगरा में सुनार की दुकान है, जिसके द्वारा आरोपियों को नकली चांदी की सिल्ली उपलब्ध कराई गई थी और आरोपी छत्रपाल द्वारा किसी भी घटना को अजांम देने के लिये जरूरी पैसों और वाहन की व्यवस्था की गई थी। आरोपी विजय और आकाश द्वारा सुनारों से संपर्क कर उनकी दुकान में जाकर नकली चांदी को बेचने की डील की गई थी। उन्होंने कहा कि छत्रपाल की फॉर्च्यूनर गाड़ी से आरोपी देहरादून आए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments