हल्द्वानी। नैनीताल जिले के 64 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और कंप्यूटर लगाए जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिले दो करोड़ रुपये से स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही भवनों, कक्षा-कक्षों के सुदृढ़ीकरण के कार्य भी किए जाएंगे।जिले के 32 प्राथमिक और 32 माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन के लिए स्मार्ट टीवी लगेंगे। जिले में करीब 100 विद्यालयों को कंप्यूटर से आच्छादित किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्मार्ट टीवी लगाने के साथ भवनों और कक्षा-कक्षों के सुधारीकरण के कार्य होंगे।
रचनात्मक लेखन में माही ने मारी बाजी
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में अंग्रेजी विभाग में रचनात्मक लेखन, पोस्टर प्रदर्शनी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। रचनात्मक लेखन में माही जोशी, और पोस्टर प्रतियोगिता में संचिता मिश्रा ने प्रथम स्थान पाया। यहां प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी, प्रो. पूर्णिमा भटनागर, सेवानिवृत्त प्रो. महेश कुमार, प्रो. प्रभा पंत, प्रो. अंजू बिष्ट आदि रहीं।







