मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते देर सायं पिक्चर पैलेस बैरियर पर अचानक एक कार के ब्रेक फेल हो गए और कार ने मालरोड के प्रवेश को जाने वाले बैरियर पर टक्कर मार दी। जिससे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कार की चपेट में एक कार आ गई, जिससे कार को नुकसान पहुंचा है। कार के बैरियर पर टकराने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की कार बैरियर को टक्कर मारने के बाद रुक गई। नहीं तो बैरियर की चौकी में बैठे नगर पालिका के कर्मचारियों को भारी नुकसान पहुंच सकता था।
अचानक कार के हुए ब्रेक फेल। मालरोड पर मौजूद लोगों ने बैरियर पर टक्कर मारने वाली कार को घेर लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी। मसूरी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर कार चालक को मसूरी पुलिस चौकी लाया गया। जहां कार चालक ने बताया कि व पंजाब के रहने वाले हैं और मसूरी घूमने के लिये आये हैं। लेकिन जैसे वह मालरोड के बैरियर पर पहुंचे कार के ब्रेक लगना बंद हो गए। जिससे कार मालरोड के बैरियर से टकरा गई। मसूरी पुलिस कार में सवार दोनों युवक का चालान कर छोड़ दिया गया है।
साल भर पर्यटकों से गुलजार रहा है मसूरी। मसूरी में पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में अचानक कार के ब्रेक फेल होने से लोग कुछ समझ नहीं पाए और मौके पर अफरा तफरी मच गई। कार बैरियर से टकराने के बाद रुक गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर मामला शांत कराया।