नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ से संबद्ध संगठनों ने देहरादून, नैनीताल और टनकपुर में धरना दिया। इसमें सार्वजनिक निगमों, निकायों, उपक्रमों में कार्यरत विशेष श्रेणी, दैनिक वेतन भोगी, उपनलकर्मी, अंशकालिक, पीटीसी व वाह्य स्रोत के कर्मचारी शामिल हुए। देहरादून में आईएसबीटी में परिवहन कर्मियों ने धरना देकर अपनी मांगों को रखा। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ से संबद्ध संगठनों ने आईएसबीटी में धरना दिया। धरने में जल संस्थान, परिवहन निगम, वन निगम, गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमाऊं मंडल विकास निगम, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, जल निगम, जैविक उत्पाद परिषद, नगर निगम, टिहरी गढ़वाल, संविदा संघ जल संस्थान, उपनल से जुड़े कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। राज्य कर्मचारी अधिकारी, समन्वय समिति, पीडब्ल्यूडी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने भी धरने को समर्थन दिया। इस दौरान दिनेश गुंसाई, बीएस रावत, टीएस बिष्ट, अरुण पांडे, दिनेश पंत, विपिन विजल्वाण, श्याम सिंह नेगी, रमेश बिजोला, संदीप मल्होत्रा, प्रेम सिंह रावत, राकेश पेटयाल, ओमप्रकाश भट्ट, मनमोहन चौधरी आदि मौजूद रहे।
नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी संघों ने दिया धरना
RELATED ARTICLES