Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डSDRF ने किया रेस्क्यू जलस्तर बढ़ने से आसन और सोंग नदी में...

SDRF ने किया रेस्क्यू जलस्तर बढ़ने से आसन और सोंग नदी में फंसे लोग

विकासनगर। देहरादून के सहसपुर के पास आसन नदी में सोमवार सुबह अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग अपने मवेशियों के साथ नदी के बीच टापू में फंस गए। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं देहरादून के रायपुर के सोंग नदी में फंसे दो मजदूरों को एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बचाया। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में नदी नाले बार-बार उफान पर आ रहे हैं। सोमवार को देहरादून के सहसपुर में आसन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से पांच लोग अपने मवेशियों के साथ नदी के बीच पर टापू में फंस गए। स्थानीयों ने लोगों के फंसे होने की सूचना थाना सहसपुर पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना एसडीआरएफ को दी गई।

सूचना पर एसडीआरएफ डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ बचाव कार्य में शामिल हो गई। स्थानीय पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से बचाव कार्य शुरू किया गया। टीम के प्रभारी सुरेश तोमर ने बताया कि यह संयुक्त प्रयास से पांच व्यक्तियों को सुरक्षित नदी पार कराया गया। ये सभी ग्राम तितरपुर के निवासी हैं। उनके साथ ही टीम ने पांच मवेशियों का भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद एसडीआरएफ, पुलिस की टीम ने मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में अब कोई और खतरे में तो नहीं है। वहीं एसडीआरएफ ने देहरादून के रायपुर के सोंग नदी में फंसे दो मजदूरों को भी स्थानीय पुलिस की मदद से रेस्क्यू किया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments