रुद्रपुर। जिला योजना के तहत स्कूलों में कक्षा कक्ष आदि का निर्माण किया जाना है। इसके लिए प्राथमिक स्कूलों को चयनित किया गया है। इन स्कूलों में चार करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराए जाने हैं। इन स्कूलों में निर्माण का जिम्मा लघु सिंचाई को सौंपा गया है। इसी तरह माध्यमिक स्कूलों के लिए आरडब्ल्यूडी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। यह संस्था तीन करोड़ की धनराशि से 19 स्कूलों में निर्माण आदि कार्य कराएगी। जिले के प्राथमिक व इंटर कॅलेजों में भवन निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। सात करोड़ की लागत से कुल 69 स्कूलों के कक्ष-कक्षा आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निर्माण इकाई को भी नामित कर दिया गया है।
कक्ष से लेकर चहारदीवारी तक के होंगे कार्य
रुद्रपुर। जिला योजना के तहत अनुमोदित धनराशि से स्कूलों में कक्ष निर्माण से चहारदीवारी निर्माण, मरम्मत, मिट्टी भरान, शौचालय निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष, शेड, फर्श व टाइल्स आदि के निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इधर, निर्माण इकाईयों ने अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष पहली किस्त की मांग की है। जिले में ऐसे स्कूलों को चयनित किया गया था, जहां निर्माण कार्यों की आवश्यकता थी। इसके लिए जिला योजना के तहत प्राथमिक व माध्यमिक में निर्माण के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है। कार्यदायी संस्थाओं को नामित करने के निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द निर्माण कार्य कराकर हैंडओवर करें। – केएस रावत, सीईओ।