उप जिला अस्पताल में तीन दिन ओपीडी ठप रहने के बाद चौथे दिन साल के रिकॉर्ड 800 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए विशेषज्ञों और मेडिकल अफसरों ने भी ओपीडी में मरीजों को देखा। केवल 28 अल्ट्रासाउंड जांच होने से गर्भवतियों को दिक्कत उठानी पड़ी। अब रेडियोलॉजिस्ट दो दिन की छुट्टी पर रहेंगे। करीब 60 लंबित अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को इंतजार करना होगा। कोलकाता कांड के विरोध में 17 अगस्त को चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का राष्ट्रव्यापी कार्य बहिष्कार था। उसके बाद रविवार का साप्ताहिक और रक्षाबंधन का अवकाश था। तीन दिन तक उप जिला अस्पताल की ओपीडी ठप रही। मरीजों को केवल इमरजेंसी में उपचार मिला। अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच भी नहीं हो पाई।
मंगलवार को अस्पताल खुलने के बाद बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। पंजीकरण काउंटर के बाहर सुबह सात बजे से ही मरीजों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर दो बजे तक 550 नए मरीजों ने अपना पंजीकरण करवाया। वहीं, 250 पुराने मरीज चिकित्सकों को दिखाने के लिए पहुंचे। विशेषज्ञों के ओपीडी कक्षों के भीतर और बाहर मरीजों की जबरदस्त भीड़ लगी थी। वरिष्ठ सर्जन, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ मेडिकल अफसर, मेडिकल अफसर भी सामान्य मरीजों को देख रहे थे। सबसे अधिक भीड़ सामान्य चिकित्सा और महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में थी। हड्डी रोग, नेत्र रोग और दंत रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले दो गुनी थी। करीब 88 गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पहुंची थीं। 28 की जांच होने के बाद अन्य महिलाओं को आगे की तिथि दी जानी थी। लेकिन, रेडियोलॉजिस्ट बुधवार और बृहस्पतिवार को अवकाश पर रहेंगे। ऐसे में गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए आगे की तिथि नहीं दी गई। अब अल्ट्रासाउंड के लिए उन्हें दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
नहीं पहुंची एंटी रैबीज वैक्सीन, संकट बरकरार
उप जिला अस्पताल में मंगलवार को भी एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं पहुंची। 20 लोगों को बाहर से एआरवी खरीदनी पड़ी। उप जिला अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मुख्यालय से ही एआरवी की आपूर्ति बंद है। मंगलवार को नए और पुराने मरीजों को मिलाकर 800 मरीजों को इलाज मिला। किसी को असुविधा न हो, इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकोंं और मेडिकल अफसरों को भी सामान्य मरीज देखने के लिए कहा गया था। दैनिक अल्ट्रासाउंड की संख्या निर्धारित है। रेडियोलॉजिस्ट अगले दो दिन छुट्टी पर है। उसके बाद सुविधा फिर शुरू हो जाएगी। – डॉ. विजय सिंह, सीएमएस, उप जिला अस्पताल







