Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआज से शुरू होगी दून अस्पताल में सीबीसीटी मशीन

आज से शुरू होगी दून अस्पताल में सीबीसीटी मशीन

दून अस्पताल में आज से सीबीसीटी मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे दांत और जबड़ों के एक्स-रे करवाने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। बीते 12 अगस्त को दून अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिससे स्टोर के नजदीकी सीबीसीटी रूम में भी धुआं भर गया था। इसके बाद सीबीसीटी मशीन का संचालन बंद कर दिया था। मशीन बंद होने से दांत, जबड़ों, चेहरे की नसों और हड्डियों का एक्स-रे करवाने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था। मरीज वापस लौटकर निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर थे। बंजारावाला से पति का सीबीसीटी करवाने आई हिना ने बताया कि एक हफ्ते से वह अस्पताल के चक्कर काट रही है। वहीं, अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी ने बताया कि मंगलवार को मशीन का परीक्षण करवाया है। बुधवार से मशीन सुचारू हो जाएगी।

इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड सुचारू, ओपीडी दो हजार पार
दून अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। रजिस्ट्रेशन इंचार्ज विनोद नैनवाल ने बताया ओपीडी में 2205 मरीजों का पंजीकरण किया गया। वहीं पीआरओ ने बताया कि इमरजेंसी ओटी बिल्डिंग में भर्ती मरीजों का अल्ट्रासाउंड भी सुचारू हो गया है। मंगलवार को 20 से 25 अल्ट्रासाउंड किए गए।

दून अस्पताल में जारी रहा धरना
दून अस्पताल में पीजी रेजिडेंट और नॉन पीजी रेजिडेंट का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पीजी डॉ. आमिर खान ने बताया कि संगठन की ओर से धरना खत्म करने का अभी कोई दिशा निर्देश नहीं आया है। बताया कि मांगों के समर्थन में उनका धरना और डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments