रुद्रपुर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खटीमा में बांटे गए राशन के बिल भुगतान पर अतिरिक्त धनराशि की डिमांड करने वाले पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश जारी किए गए हैं। आज गुरुवार 22 अगस्त की शाम को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए हैं।
राशन बिल पर अतिरिक्त पैसा मांगने का आरोप। हाल ही में खटीमा क्षेत्र में आई बाढ़ और जल भराव के दौरान क्षेत्र में प्रभावितों को बांटे गए राशन के बिल भुगतान पर खाद्य निरीक्षक द्वारा ठेकेदार से अतिरिक्त धनराशि की मांग करने का आरोप लगा था। इसकी शिकायत ठेकेदार द्वारा एसडीएम खटीमा को की गई थी। शिकायती पत्र के आधार पर एसडीएम खटीमा द्वारा जिलाधिकारी से ठेकेदार का बिल भुगतान कराने का अनुरोध करते हुए खाद्य निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को 22 अगस्त की शाम तक जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रकरण में कोई भी अनियमितता पायी जाती है। तो सम्बन्धितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए आगे की कार्रवाई हेतु शासन को लिखा जायेगा।
पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ जांच। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में विगत दिनों आई बाढ़ और जल भराव से प्रभावितों को पूर्ति विभाग द्वारा पका-पकाया भोजन एवं राशन किटों का वितरण किया था। जिसके बिल भुगतान हेतु आपूर्तिकर्ता (ठेकेदार) से क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक पर अतिरिक्त धनराशि की मांग करने का आरोप लगाया। जैसे ही मामला जिलाधिकारी उदयराज सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आख्या एवं प्रकरण में अपना एवं सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक का स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए 22 अगस्त की सायं तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।