भीमताल (नैनीताल)। वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देने के साथ पहाड़ी उत्पादों की बिक्री कर नैनीताल जिले में 12361 महिलाएं लखपति दीदी बन चुकीं हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। जिले में 8 स्थिर आउटलेट, 23 मोबाइल आउटलेट और दो सरस मार्केट के माध्यम से महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों की बिक्री की जा रही है। महिलाओं की ओर से दाल, मसाले, आचार, जैम, जूस, बिस्किट, पेस्ट्री, ऐपण, हस्तशिल्प उत्पादों को स्थानीय बाजारों में बेचा जा रहा है। एपीडी चंद्रा फर्त्याल ने बताया कि महिला समूहों की ओर से तैयार पहाड़ी उत्पादों की बिक्री गोवा, हैदराबाद और अन्य शहरों के सरस मेलों में भी हो रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 12361 लखपति दीदी बन चुकी हैं।
पहाड़ी उत्पादों को बेच 12361 महिलाएं बनीं लखपति दीदी
RELATED ARTICLES