Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड18 दिनों से बंद है सड़क पहाड़ की पीड़ा! घायल बेटी को...

18 दिनों से बंद है सड़क पहाड़ की पीड़ा! घायल बेटी को पीठ पर लादकर 22 किमी पैदल चला पिता

हल्द्वानी। कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत जलना गांव में देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग पिछले 18 दिनों से बंद है, जिससे मरीजों और कृषि काश्तकारों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इसी बीच एक पिता ने अपनी घायल बेटी का उपचार कराने के लिए उसे पीठ पर लादकर 22 किलोमीटर का सफर तय किया और कोटाबाग पहुंचाया। देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग 25 गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है।

बेटी को पीठ पर लादकर पिता 22 किलोमीटर तक चला। जलना गांव निवासी वीर सिंह रावत की बेटी ज्योति रावत के पैर में गहरी चोट लग गई थी, जिससे उसे उपचार की जरूरत थी। देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग बंद होने की वजह से वीर सिंह रावत ने अपनी बेटी को 22 किलोमीटर पैदल पीठ पर लादकर कोटाबाग पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। सड़क बंद होने से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

किसानों की फसल हो रही खराब। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मार्ग बंद होने से किसानों और काश्तकारों की फसल बाजार नहीं पहुंच पा रही है, जिससे उनकी फसल खराब हो रही है। ऐसे में किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि कुछ किसान घोड़ों की मदद से फसल को बाजार ले जा रहे हैं।

भूस्खलन के कारण नहीं खुल रहा मार्ग। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता फरहान खान ने बताया कि देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग में सिमलखेत के समीप पहाड़ से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। जिससे मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही है। पिछले कई दिनों से विभाग लगातार प्रयासरत है। एक-दो दिन के भीतर दो जेसीबी एक साथ भेजकर मार्ग को खोल लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments