रुद्रपुर। अवैध मदरसे में मौलवी द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में एसआईटी टीम ने आरोपी मौलवी की निशानदेही पर मोबाइल बरामद कर लिया है। जांच के दौरान ब्राउजर हिस्ट्री में भारी मात्रा में पोर्न वीडियो पाए गए हैं। बहरहाल मोबाइल को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी होने पर आरोपी मौलवी शब्बीर रजा को भी जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
आरोपी मौलवी शब्बीर रजा का मोबाइल हुआ बरामद। पुलिस ने अवैध मदरसे की आड़ में नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और उन्हें पोर्न वीडियो दिखाने के मामले में अब तक आधा दर्जन बच्चों के वीडियो ग्राफी बयान दर्ज कर नाबालिग बच्चियों के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। जिसके बाद से विवेचक द्वारा मामले की विवेचना जारी है। घटना क्रम की भौतिक रूप से गहन जानकारी के लिए न्यायालय में पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर न्यायालय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थना पत्र स्वीकार किया गया। आरोपी को 24 अगस्त को उप कारागार हल्द्वानी से पुलिस कस्टडी में रुद्रपुर लाया गया था। आज टीम द्वारा घटनास्थल का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। तो निरीक्षण के दौरान आरोपी का मोबाइल बरामद हुआ।
मामले में एसआईटी टीम गाठित। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है। जिसमें तीन निरीक्षक, 6 महिला/पुरुष उप निरीक्षक सहित 7 महिला/पुरुष कांस्टेबल को शामिल किया गया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल के पर्यवेक्षक अधिकारी और सीओ सिटी निहारिका तोमर को टीम लीडर की कमान सौंपी गई है।