Thursday, November 13, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड29 अगस्त को पांच घंटे देरी से चलेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल...

29 अगस्त को पांच घंटे देरी से चलेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर

29 अगस्त को हापुड़ और बिजनौर जनपद क्षेत्र में रेल ट्रैक के अंडरपास पर गार्डर रखने का काम किया जाएगा। सिंगल रेल लाइन होने के कारण इस दौरान श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पांच घंटे तक प्रभावित रहेगा। पुरानी दिल्ली से हापुड़, गजरौला, बिजनौर, नजीबाबाद होकर कोटद्वार पहुंचने वाली श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार को दिल्ली से अपने निर्धारित समय प्रात: सात बजे से पांच घंटे विलंब से चलेगी। यानी यह ट्रेन कोटद्वार पहुंचने के अपने निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे के स्थान पर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के पांच घंटे विलंब से चलने और रूट पर ट्रेन का एकमात्र ट्रैक होने के कारण ट्रेन के अगले दो दिन तक विलंब से चलने की संभावना रहेगी। इस ट्रेन से जिला पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्र के कई यात्री सफर करते हैं।

यात्रियों को कोटद्वार में ही गुजारनी होगी रात
ट्रेन के अपने तय समय पर कोटद्वार पहुंचने से दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के लोग रोडवेज बस, जीएमओयू बस सेवा एवं अन्य वाहनों से गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, लेकिन ट्रेन के पांच घंटे विलंब से चलने से कोटद्वार में शाम के समय बसें नहीं मिलने और भूस्खलन के कारण रात में यातायात बंद करने के कारण दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को परिवहन की बड़ी समस्या झेलनी पड़ती है। ऐसे में गंतव्य तक पहुंचने से पहले उन्हें कोटद्वार में ही रात गुजारनी होगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आशीष बिष्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 29 अगस्त को हापुड़ से गजरौला और गजरौला से बिजनौर के बीच अलग-अलग जगहों पर रेलवे का मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरान रेल ट्रैक पर बने अंडरपास पर गार्ड रखने का काम किया जाएगा। इससे पहले 16 अगस्त को भी मेगा ब्लॉक के कारण श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रभावित होने से ट्रेन करीब छह घंटे विलंब से चली थी। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments